ऐप पर पढ़ें

बरही : युवा साथी दल के अध्यक्ष विकास सिंह ने किया लाठी का वितरण

WhatsApp Group Join Now

बरही : युवा साथी दल के अध्यक्ष विकास सिंह ने किया लाठी का वितरण

बरही : बरही की सामाजिक संस्था युवा साथी दल के अध्यक्ष विकास सिंह ने रविवार को रसोइया धमना पंचायत के विभिन्न क्लबों के युवाओं के बीच करतब दिखाने के लिए लाठी का वितरण किया।

विकास सिंह ने बताया कि मुहर्रम मुस्लिम समुदाय का पर्व होने के साथ एक सामाजिक पर्व भी है। इस पर्व को हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों धर्म के लोग मिलकर मनाते हैं और नौजवान लोग अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न तरह के करतब दिखाते हैं। यह पर्व मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए प्रेरणादायी है।

विकास सिंह ने मुहर्रम मनाने वाले सभी युवाओं, क्लबों एवं अखाड़ा कमिटियों से शांतिपूर्ण एवं परंपरागत रूप से पर्व मनाने का अपील किया है। लाठी का वितरण चांद क्लब लस्करी, स्टार क्लब छोटकी बरही, चांद क्लब रसोइया धमना, हुसैनी क्लब वारसिया मुहल्ला, ताज क्लब मदीना नगर एवं के. जी. एन क्लब अंसार नगर में किया गया जिससे युवाओं में काफी उत्साह है।

लाठी वितरण कार्यक्रम में राजा, अहमद, अल्ताफ, आजाद, शारूफ, बाबू ,शमशेर ,सोनू ,शहाबुद्दीन, मुस्ताक, सरफराज ,छोटू, दीपेश, रिंकू, कलाम, वसीम, रियाज़, अरशद, दीपू, सरफराज खान, प्रेम, इश्तेयाक, इनामुल , राजेश, मनान आदि लोग उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment