
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने गृहमंत्री अमित शाह पर किया तीखे प्रश्नों का प्रहार
देवघर : मधुपुर कांग्रेस के कद्दावर नेता गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने आज मणिपुर में लगातार बढ़ती हिंसा पर भारत के गृहमंत्री अमित शाह से अविलंब इस्तीफे की मांग करते हुए कहां की गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर मणिपुर गए थे जिसके बावजूद भी राज में हिंसा खत्म नहीं हुई बल्कि और भी तेजी से उग्र हो गई जिसका नतीजा है कि अब तक मणिपुर में 140 से ज्यादा मौतें, 600 घायल,5000 हिंसक घटनाएं और लगभग 50000 लोगों का विस्थापन हो चुका है और 200 चर्च को तोड़ दिया गया है। पिछले करीब 2 महीने से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है और इसी बीच 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उसका बलात्कार किया गया। इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। मैं पूछना चाहता हूं अमित शाह से कि आखिर आप मणिपुर आग लगाने गए थे या कंट्रोल करने गए थे? आप दंगा कंट्रोल करने गए थे और जब आप कंट्रोल नहीं कर पाए तो आप पूरी तरह से फेल हो गए और आप को अविलंब इस्तीफा दे देनी चाहिए। दूसरी बात है कि क्या वजह है कि केंद्र और राज्य सरकार 2 महीने से भी ज्यादा समय से जारी तनाव और हिंसा को काबू नहीं कर पा रही है? क्या देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मणिपुर के मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं?
पूर्व सांसद ने कहा कि हालात को ठीक करने के लिए जिस तरह से कदम उठाए जाने की जरूरत थी वो कदम ना केंद्र सरकार ने उठाए ना ही राज्य सरकार ने जिस कारणवश हालात और भी बिगड़ते चले जा रहे है और लोग हिंसा से निपटने के लिए हिंसा का ही सहारा ले रहे हैं।गृह मंत्री अमित शाह का मणिपुर दौरा भी महज खानापूर्ति था। उन्होंने किन्हीं ठोस उपायों की बात की ही नहीं।
साथ ही कहां की 2 महीने से जारी हिंसा के बावजूद अब तक सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है। मणिपुर अभी भी जल रहा है और पीएम मोदी को अमेरिका नहीं बल्कि मणिपुर का दौरा करना चाहिए।प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी और रवैया से अब पूरे देश के लोगों में भारी गुस्सा निराशा और आक्रोश है। भाजपा के शासनकाल में हमारी बहु बेटियां सुरक्षित नहीं है। अगर भाजपा 2024 मे सत्ता में आई तो इस तरह की निर्मम घटना हर राज्य में होगी और हमारी बहू बेटियां डर के माहौल में रहेंगी। जातिय और धार्मिक उन्माद पड़ेगा परंतु कांग्रेस पार्टी चुपचाप बैठने वाली नहीं और इस घटना का पुरजोर विरोध पूरे देश में करेगी और भाजपा का असली चेहरा के लोगों को अवगत कराएगी।