
इटखोरी (चतरा) : इटखोरी थाना क्षेत्र के कनेल के पास बाइक दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की तत्परता से घायल युवक को इलाज के लिए इटखोरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. मृत युवक उंटा गंधरिया गांव के दुलारचंद रविदास का 15 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार है, जबकि घायल युवक बघामुंडी गांव के महेंद्र रविदास का पुत्र मोहित कुमार है. जानकारी के अनुसार युवक इटखोरी बाजार से कुछ सामान लेकर वापस अपने ननिहाल बघामुंडी जा रहा था. इसी दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। दोनों युवक एक ही बाइक से जा रहे थे. बाइक दुर्घटना की खबर सुनते ही थाना प्रभारी बिनोद कुमार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. युवक की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम छा गया।