
कोडरमा: कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में दूर-दराज से आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं. डीसी बारी-बारी से लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में झुमरी तिलैया के नरेश कुमार ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया. वहीं, नवलशाही प्रखंड के ग्राम खरखर निवासी एक महिला ने अपने बच्चे के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया. दूसरी ओर, रामस्वरूप यादव (तेतरियाडीह निवासी), सुरेश तिवारी (गुमो निवासी) और तिलैया बस्ती निवासी गंदोरी सोनार ने जमीन से जुड़ी समस्याएं डीसी के सामने रखीं और न्याय की गुहार लगायी. इसके अलावा लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन समेत अन्य समस्याओं से डीसी को अवगत कराया.