ऐप पर पढ़ें

कोडरमा : राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान दो बार गिरने के मामले में प्रमुख ने मांगा स्पष्टीकरण

मरकच्चो प्रखण्ड के प्रखंड कार्यालय में दो बार झंडारोहन करने के समय झंडा दो बार गिर जाने...
WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान दो बार गिरने के मामले में प्रमुख ने मांगा स्पष्टीकरण

कोडरमा : मरकच्चो प्रखण्ड के प्रखंड कार्यालय में दो बार झंडारोहन करने के समय झंडा दो बार गिर जाने को लेकर मामला तुल पकड़ लिया है। इस मामले में प्रमुख बिजय कुमार सिंह ने एक सप्ताह के भीतर वस्तु स्थिति स्पष्ट कराने की मांग की है। उक्त घटना को लेकर पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में प्रमुख ने लिखित पत्र देकर वस्तु स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। दिए गए पत्र में प्रमुख ने कहा है कि 15 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय कार्यालय प्रांगण में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में राष्ट्रीय ध्वज दो बार जमीन पर गिर गया। राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र की आन बान और शान का प्रतीक है। राष्ट्रीय ध्वज का इस प्रकार से झंडारोहण के समय गिर जाने की घटना से राष्ट्रीय ध्वज का घोर अपमान है। इससे पता चलता है कि प्रखंड प्रशासन स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी के प्रति गंभीर नहीं तथा यह घटना घोर लापरवाही का परिचायक है एवं गैर जिम्मेदार आना घटनाक्रम है। उक्त घटनाक्रम को क्यों नहीं वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं माननीय राज्य सरकार को अवगत करा दिया जाय। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पु रजक से पूछे जाने पर बताया कि झंडारोहण के समय रस्सी खींचने के क्रम में झंडा टूटकर नीचे गिर गया जो एक मानवीय भूल है। जानबूझकर लापरवाही नहीं बरती गई है। झंडारोहण के समय खींचने के क्रम में झंडा नीचे गिर जाने का पछतावा मुझे भी है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment