
देवघर : उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुविधाओं को दिन प्रतिदिन बेहतर व सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर कार्य करने का दिया निर्देश
देवघर: जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, अटल मुहल्ला क्लिनिक की व्यवस्थाओं एवं केन्द्रों में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत चल रहे स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के अलावा माताओं व बच्चों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया।इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने जिले में आईएमआई 5.0 अभियान के तहत 01 से 16 सितंबर तक पहले चरण, 9 से 14 अक्टुबर तक दूसरे चरण एवं 27 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक तीसरे चरण के दौरान किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर चिकित्सकों की टीम एवं सभी प्रखण्डों के एमओआईसी को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया गया। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने पीएम एबीएचआईएम योजना के तहत पब्लिक हेल्थ केयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के अलावा 15वें फाईनेंस के तहत बनने वाले हेल्थ सब सेन्टर को लेकर किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए शेष बचे कार्यों एवं चल रहे कार्यों को आपसी समन्व्य के साथ जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए किये जाने वाले कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया। इसके अलावे जिले में चलने वाले टीकाकरण संबंधी जानकारी देते हुए उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि जिला में जितने भी लक्ष्य हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाय; ताकि एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एसआइवी जांच, ससमय आयरन की गोली देने, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी, वीएचएनडी कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश सिविल सर्जन को दिए। वही संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए उपायुक्त ने वैसे क्षेत्रों को चिंहित करने का निर्देश दिया है, जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है। साथ ही बैठक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। वहीं संस्थानों में ओपीड़ी व इमरजेंसी सेवाओं का सुदृढ़़ीकरण करने के अलावा सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाने का निदेश उपायुक्त ने दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने बेसिक मेडिकल केयर के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता को चिंहित करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया, ताकि आवश्यकता अनुसार चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्त की जा सके।

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ0 रंजन सिन्हा, एसीएमओ डॉ सीके साही एवं डॉ युगल किशोर चौधरी, डॉ विधु विभोर, डॉ गणेश, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी के प्रतिनियुक्त अधिकारी उषा किरण, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम नीरज भगत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।