
तिसरी : भाजपाइयों ने तिसरी चौक में डीएफओ और रेंजर का किया पुतला दहन
गिरिडीह : तिसरी में भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गोलबंद होकर तिसरी प्रखंड के खाटपोंक पांचयात के चांदवपहरी टोला में लगे जलमिनार तोड़ने को लेकर डीएफओ व रेंजर सहित वनकर्मियों के खिलाफ रैली निकाल डीएफओ और रेंजर का पुतला दहन किया। तिसरी गांधी मैदान से मिशन स्कूल तक शव को घुमाया गया और तिसरी चौक पर डीएफओ व रेंजर का पुतला दहन किया गया। इस दौरान जमकर वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई।
वही चंदोरी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र पंडित ने बताये कल काला बिला लगा कर रैली निकाली जाएगी वन कर्मी के विरोध में ।