ऐप पर पढ़ें

देवघर : फाउंडेशन के द्वारा किया गया जागृति कार्यक्रम

सर्वेसुखिन फाउंडेशन के द्वारा बरमसिया रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आमंत्रित
WhatsApp Group Join Now

देवघर : फाउंडेशन के द्वारा किया गया जागृति कार्यक्रम

देवघर : सर्वेसुखिन फाउंडेशन के द्वारा बरमसिया रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आमंत्रित पंचायतों के मुखिया की उपस्थिति में संस्था के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।विशेष कर शिक्षा,स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ महिला सशक्तीकरण मुख्य मुद्दा रहा और इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया।वहीं मौके पर उपस्थित मुखिया भी संस्था के कार्यक्रम और उद्देश्यों से काफी प्रभावित दिखे और संस्था के कार्यों की सराहना की।साथ ही उन्होंने संस्था के उन्नति की कामना करते हुए कहा कि उनके जनहित के कार्यो में सभी हर संभव प्रयास भी करेंगे।वहीं सभी ने कहा कि पंचायत के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़े लोगों को संस्था से जोड़ने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे ताकि सभी का जीवन सुखमय हो और वे मुख्यमार्ग से जुड़ कर संस्था से लाभ उठावें और अन्य को भी प्रेरित करें।इस दौरान कार्यक्रम में संस्था के निदेशक सचिन केशरी,जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार सिंह,रितेश पांडे,ट्रेनर राजा कुमार यादव,सुनील कुमार,अशोक कुमार राऊत सहित कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment