ऐप पर पढ़ें

चौपारण : बीडीओ सह सीओ की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर व हाइवा जब्त

चौपारण में बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : बीडीओ सह सीओ की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर व हाइवा जब्त

चौपारण : बीडीओ सह सीओ की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर व हाइवा जब्त
राज केसरी कंस्ट्रक्शन में हो रही थी सप्लाई, बिना नंबर का मिला ट्रैक्टर

चौपारण : चौपारण में बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान पांडेबारा स्थित राज केसरी कंस्ट्रक्शन जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर व हाइवा को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि अवैध बालू परिवहन की सूचना लगातार मिल रही थी. इसी क्रम में पांडेबारा एनएच-2 से ट्रैक्टर और हाइवा को पकड़ा गया. ट्रैक्टर में कोई नंबर नहीं है, जिसके कारण वाहन मालिक का पता नहीं चल सका. हाइवा का नंबर JH 02 W 9471 है. जब्त ट्रैक्टर और गाड़ी को थाने को सौंपते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है।

दोगुनी कीमत पर देते हैं बालू

चौपारण प्रखंड के विभिन्न इलाकों में बालू तस्कर चोरी-छिपे बालू की तस्करी कर आम जनता से मोटी रकम वसूल रहे हैं. बालू तस्कर ट्रैक्टर से भी कम कीमत पर बालू का सौदा करते हैं और जरूरतमंद लोगों को दोगुनी कीमत पर देते हैं. ये खेल लगातार चलता रहता है. इसी क्रम में प्रतिदिन हाइवा व ट्रैक्टरों से अवैध रूप से जरूरतमंदों तक बालू पहुंचाया जा रहा है.

चौपारण : बीडीओ सह सीओ की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर व हाइवा जब्त

हर साल की तरह इस साल भी 10 जून से 15 अक्टूबर तक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) एक्ट के तहत बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक है. डीसी नैंसी सहाय ने जिला खनन पदाधिकारी समेत सभी अंचलाधिकारी व पदाधिकारियों को इसका पालन करने का निर्देश दिया है. इस दौरान घाटों से बालू की ढुलाई या उठाव करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वाहन को जब्त करने के साथ ही चालक व मालिक को जेल भेजा जा रहा है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment