ऐप पर पढ़ें

चौपारण : वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदा ट्रक किया जब्त, तस्कर भागने में सफल

चौपारण में वन विभाग ने जीटी रोड पर शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान अवैध लकड़ी लदा एक ट्रक जब्त किया है. रात के अंधेरे के कारण तस्कर...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदा ट्रक किया जब्त, तस्कर भागने में सफल

वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदा ट्रक किया जब्त, तस्कर भागने में सफल
चौपारण : चौपारण में वन विभाग ने जीटी रोड पर शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान अवैध लकड़ी लदा एक ट्रक जब्त किया है. रात का अंधेरा होने के कारण तस्कर भागने में सफल रहे। बताया गया कि जब्त ट्रक बिहार के सांसद विजय मांझी के करीबी होने के कारण कई फोन कॉल आये. इधर, प्रभारी वनपाल राहुल कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर कमलेश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. बरही की ओर से आ रहे ट्रक को चतरा मोड़ के पास रोका गया।

वनकर्मियों को देख चालक वाहन छोड़कर भाग गया। ट्रक को जब्त कर वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया है। इधर बताया गया कि सांसद के करीबियों के फोन लगातार बजते रहे। जब्त ट्रक में 60 पीस सखुआ व अन्य प्रकार के लकड़ी के चौखट लदे हैं. जब्त लकड़ी के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। वनपाल ने बताया कि इस संदर्भ में वनवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. अभियान में वनपाल राहुल कुमार, वनरक्षी पंकज कुमार, सिकंदर नायक, अजीत गंझू समेत कई कर्मी शामिल थे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment