
वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदा ट्रक किया जब्त, तस्कर भागने में सफल
वनकर्मियों को देख चालक वाहन छोड़कर भाग गया। ट्रक को जब्त कर वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया है। इधर बताया गया कि सांसद के करीबियों के फोन लगातार बजते रहे। जब्त ट्रक में 60 पीस सखुआ व अन्य प्रकार के लकड़ी के चौखट लदे हैं. जब्त लकड़ी के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। वनपाल ने बताया कि इस संदर्भ में वनवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. अभियान में वनपाल राहुल कुमार, वनरक्षी पंकज कुमार, सिकंदर नायक, अजीत गंझू समेत कई कर्मी शामिल थे.