एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता बन गए हैं। बिग बॉस के 16 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के विजेता का ताज पहना है. एल्विश की सेना और उनके प्रशंसक बहुत खुश हैं। हर कोई जश्न में डूबा हुआ है. सोशल मीडिया पर फैंस एल्विश की जीत का जश्न मना रहे हैं. उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये मिले हैं। इसके विजेता की दावेदारी में अभिषेक मल्हान भी थे. लेकिन एल्विश की लोकप्रियता के आगे फूले-फूले इंसान भी फीके पड़ गए। उन्हें जबरदस्त वोट मिले हैं.
ये थे शो के टॉप-3 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस ओटीटी-2 को आखिरकार अपने टॉप 3 प्रतियोगी मिल गए हैं। अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और मनीषा रानी ने शो के टॉप फाइनलिस्ट में जगह बनाई। लेकिन एल्विश शो ने सभी को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल कर ली है. वैसे तो मनीषा रानी भी जीत की दावेदार थीं, लेकिन बिग बॉस ओटीटी-2 की विजेता बनने का सपना टूट गया. मनीषा ट्रॉफी जीतने की दौड़ से बाहर हो गई हैं. हालांकि, उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को पीछे छोड़ते हुए टॉप-3 में अपनी जगह बनाई।Yeh systumm ko badalte nahi, banate hai! #BiggBossOTT2 has its WINNER and it’s none other than ELVISH YADAV😍 #BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema #JioCinema @beingsalmankhan@ElvishYadav #ElvishYadav pic.twitter.com/wYSYqsaRNL
— JioCinema (@JioCinema) August 14, 2023
जानिए कौन हैं एल्विश यादव
एल्विश यादव 24 साल के हैं. वह हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। एल्विश एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने अपनी यूट्यूब यात्रा साल 2016 में शुरू की थी, तब से वह एक सोशल मीडिया स्टार हैं। एल्विश यादव ने सलमान खान के शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी, लेकिन पहले ही दिन उन्होंने अपने बिंदास एटीट्यूड और हरियाणवी स्वैग से बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया।
एल्विश शाही जीवन जीते हैं
एल्विश शाही जीवन जीते हैं। उन्हें लग्जरी गाड़ियों का भी बहुत शौक है. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. YouTuber के पास एक Hyundai Verna, एक सेडान और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV है। एल्विश के पास पोर्श 718 बॉक्सस्टर भी है, जिसकी कीमत 1.70 करोड़ से ज्यादा है। एल्विश यादव बिग बॉस के विनर बन गए हैं. शो के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी ने विजेता की ट्रॉफी जीती है।हर महीने 8-10 लाख की कमाई
एल्विश के यूट्यूब पर 3 अलग-अलग चैनल हैं। सभी चैनलों पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। 'एल्विश यादव व्लॉग्स' पर वह दैनिक अपडेट व्लॉग्स साझा करते हैं, जबकि 'एल्विश यादव' पर वह अपनी लघु फिल्में अपलोड करते हैं। एल्विश यादव सेलेब्स के रोस्टिंग वीडियो भी बनाते हैं, जिसके लिए वह सबसे ज्यादा मशहूर हैं। एल्विश के इंस्टाग्राम पर भी 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एल्विश यूट्यूब से हर महीने करीब 8 से 10 लाख रुपए कमाते हैं। एल्विश के यूट्यूब के अलावा भी कई बिजनेस हैं, जिनसे वह अच्छी खासी कमाई करते हैं।