ऐप पर पढ़ें

धनबाद: तेज आवाज के साथ बना गहरी गोफ, मंदिर समेत एक ही परिवार के तीन लोग जमीन में समाये, 5 मकान भी क्षतिग्रस्त

जिले के जोगता थाना क्षेत्र स्थित 11 नंबर में सोमवार की देर रात बड़ी घटना घटी...
WhatsApp Group Join Now

धनबाद: जिले के जोगता थाना क्षेत्र स्थित 11 नंबर में सोमवार की देर रात बड़ी घटना घटी. दरअसल, हुआ यूं कि इस जगह पर 200 मीटर के दायरे में एक गोफ बन गया । जिसमें हनुमान जी का मंदिर सहित एक ही परिवार के तीन लोग जमींदोज हो गए। घटना सोमवार-मंगलवार की रात करीब सवा दो बजे की है.

हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर गोफ में फंसे तीन लोगों को बचाने में कामयाबी हासिल की. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को पहले निचितपुर नर्सिंग होम पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया है.

घटना के बारे में बताया गया कि जब लोग गहरी नींद में थे तभी अचानक जमीन दरक गई और 200 मीटर के दायरे में खाई बन गई. इससे श्याम भुइयां, उनका बेटा और एक अन्य सदस्य दरार में फंस गये. पास का एक मंदिर भी ढह गया. इसके अलावा बस्ती के पांच मकान भी जमींदोज हो गये. पूरी कॉलोनी में हाहाकार मच गया.

जहां जमीन में दरार है, वहां से तेज धुआं निकल रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया गया है कि कारू भुइयां, रामबहादुर भुइयां, धनपत भुइयां, रामप्रवेश भुइयां का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

गोफ घटना के बाद लोग दहशत में हैं. बताया गया कि सोमवार की रात जोगता 11 नंबर बस्ती के लोग अपने घरों में सोये हुए थे. इसी बीच आधी रात करीब 2:15 बजे जोरदार आवाज हुई, जिसमें मंदिर समेत तीन लोग जमीन में दब गये. गोफ की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और सभी बाहर निकल आए।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment