
देवघर : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने डोर टू डोर बूथ का किया सर्वेक्षण
देवघर: बताते चलें कि आगामी चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें डोर टू डोर मतदाताओं का सर्वेक्षण कार्य बीएलओ के द्वारा किया जा रहा है। बीएलओ के द्वारा किया गया कार्य का निरीक्षण आज प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने किया ।उन्होंने बीएलओ को हिदायत किया कि आपके बूथ पर जितने भी वोटर हैं।सबका वन बाय वन घर घर जाकर सर्वेक्षण कर ले।इसमें आपको बताना है कि कितने वोटर हैं?इसमें से कितने मृत हो गए ? कितनी लड़कियों की शादी हो गई ? और दूसरे जगह चले गए उनका हटाना है ।कितने बचे लोग हैं जो गांव छोड़कर कहीं अन्यत्र चले गए हैं। उनका भी फॉर्म भरवा कर अलग करना है।हार्ड कॉपी आपके पास रखना है ,चाहे फॉर्म सिक्स का हो या 7 का या 8 का ।अपने पास रखना है। जनसंख्या के आधार पर विश्लेषण करना अनिवार्य है ।साथ में बीएलओ सुपरवाइजर शशांक शेखर एवं गिरधर गोपाल तिवारी भी उपस्थित थे। बीडीओ यादव ने बूथ नंबर 67, 68 ,70 ,71 ,72 ,73, 61,60 का निरीक्षण किया .।मौके पर बीएलओ ममता कुमारी ,नेहा कुमारी ,सरस्वती कुमारी ,रेखा कुमारी , सुनीता कुमारी ,मरियम टुडु, पूजा कुमारी, मीरा कुमारी एवं अन्य उपस्थित।