
चतरा : रास्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद द्वरा 22सूत्री मांगो को लेकर देश के 31 राज्यों के 567 जिलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत घोषित चार चरणों में घोसित चरण बध आंदोलन के तहत सोमवार को चौथा और अंतिम चरण के तहत रास्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के बैनर तले चतरा बंद किया गया,बंदी चतरा के चतरा चौपरण व इटखोरी पथ के कुलु मोड़ के पास किया।गया,बंदी से तक़रीबन दो घंटा रोड जमा रहा,जिससे तीनो योर से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गईं बंदी की सुचना पा कर थाना प्रभारी मनोहर कर्माली बंदी स्थल पर पहुंचे,थाना प्रभारी व सडीओ के साथ समझौते के बाद बंद समाप्त की घोसणा किया गया, थाना प्रभारी ने कहाँ की परिषद के मांगो को अला अधिकारियो को अवगत कराएंगे,बंदी से 12 बजे से 2:30 तक रोड जमा रहा,भारत बंद के समर्थन में रास्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, रास्ट्रीय किसान मोर्चा, रास्ट्रीय महिला मोर्चा,भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा ने भी अपने झंडा बैनर के साथ शामिल हुए थे जिला संयोजक जेम्स मिंज ने बतया की देश भर में आदिवासियों पर हो रहे जुल्म अत्याचार,मणिपुर आदिवासी महिलाओ को नग्न घूमना, डीलिस्टिंग के नाम पर आदिवासियों में झगड़ा लगना, ucc ला कर अधिकारों को समाप्त करना समेत 22 मुद्दों को लेकर,रास्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के रास्ट्रीय अध्यक्ष एच एन रेकवाल साहब व भारत मुक्ति मोर्चा के रास्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम साहब ने देश ब्यपी चार चरणों में आंदोलन की घोसणा किए थे, इसी के तहत आज झारखंड राज्य के 24 जिलों में भारत बंद किया जा रहा है, चतरा को भी बंद किया गया, आगे उन्होंने कहाँ की रास्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद द्वरा घोषित इस आंदोलन में रास्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला संयोजज श्यामदेव मेहता,रास्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामभरोष यादव, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला संयोजक सुभाष कुमार, भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजन महादेव राम,केंद्रीय सरना समिति, रास्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ के संयोजक निर्मला करकेटा,बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक रामेश्वर यादव, इंडियन लीगल प्रोफ़ेसनल एसोसिएसन के जिला संयोजक धनेश्वर यादव ने अपने अपने संघठन व झंडा बैनर के साथ बंदी व चारो चरण के आंदोलन में समर्थन व सहयोग किया। मौक़े पर देवनन्दन भोकता, पवन कुमार,आशीष कुमार, राजेश कुमार रविदास, संतोष भोकता, दसरथ भोकता,चंद्रकांत लकड़ा, सिके लकड़ा,जोसफ टोपो,जोन पोल होरो, तरसूस कुजूर, ज्योति सोरेन, पूनम यादव,रघु उरांव, मारथीन मुंडा, सनातन मुंडा, उलेन मुंडा, सुकर मुंडा,मनोज उरांव, अमित उरांव, अनिल उरांव, सुरेश उरांव, कृष्णा उरांव, नंदू उरांव, कैलाश उरांव समेत कई लोग शामिल थे।