ऐप पर पढ़ें

चौपारण : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई जीटी रोड के किनारे होटलों को किया ध्वस्त

प्रखंड अंतर्गत सियरकोनी जी टी रोड के किनारे अवैध तरीके से
WhatsApp Group Join Now

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई जीटी रोड के किनारे होटलों को किया ध्वस्त

चौपारण : चौपारण प्रखंड अंतर्गत सियरकोनी जी टी रोड के किनारे अवैध तरीके से संचालित होटलों को वन विभाग के द्वारा जेसीबी मशीन के सहारे होटलों को ध्वस्त किया गया। आपको बता दु की सियरकोनी के जंगलों से शुरू दनुवा घाटी तक ऐसे कई अवैध होटल संचालित है। जिसे पंजक कुमार के नेतृत्व में ध्वस्त किया गया। हालांकि होटल को ध्वस्त करने से होटल के मालिकों सहित परिवार को भी एक बड़ी समस्या के सामना करना पड़ेगा। होटल के संचालको ने बीते दिन विधायक आवास जाकर मदद की गुहार लगाई थी। परंतु जिप सदस्य और विधायक पुत्र रवि शंकर अकेला ने कहा कि हमारी पूरी सहानुभूति प्रभावितों के साथ है। इन सभी के लिए हमलोगों ने काफी काम किया है। इनके बचाने का हरसंभव प्रयास हुआ। मामला माननीय न्यायालय में चल रहा था। वर्ष 2011 में विधायक उमाशंकर अकेला के प्रयास से होटल तोडने से रोका गया था। इस बार भी अथक प्रयास किया गया परंतु माननीय न्यायालय के आदेश को मानना पड़ा। वन विभाग पंकज कुमार ने बताता की छोटे बड़े होटल लगभग 23 एवं 15 गुमटी को ध्वस्त किया गया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment