
चौपारण : चौपारण प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र रजक के नेतृत्व में चौपारण मुखिया का एक प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग डीडीसी से मिला. मुखिया संग ने उन पर अपने अधिकारों का हनन का आरोप लगाया. डीडीसी को लिखित आवेदन देकर मुखिया संघ ने कहा कि 15 माह बाद भी प्रखंड में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं दी जा रही है. बीडीओ को निर्देशित किया जाए कि विभागवार अधिकारियों के साथ मासिक बैठक आयोजित की जाए। कहा कि जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक होने का कारण अंबेडकर आवास की संख्या बढ़ाना है। मनरेगा में ग्राम सभा द्वारा जो भी मांग की जाती है उसका 40 प्रतिशत दिया जाना चाहिए। ग्राम सभा में पारित योजना की भूमि रिपोर्ट को अंचल द्वारा नहीं रोका जाये. कहा कि एमओ प्रत्येक माह राशन वितरण की जानकारी मुखिया को दें तथा पीडीएस दुकानदार अपने दुकान के नोटिस बोर्ड पर राशन वितरण का माह लिखें। यूनियन अध्यक्ष बीरेंद्र रजक ने कहा कि डीसीसी मैडम हज़ारीबाग़ ने हमारी मांगों पर संज्ञान लिया है और हर संभव समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में मुखिया रेखा देवी, देवंती देवी, अर्चना हेंब्रम, सुनीता देवी, मंटू सिंह, ममता कुमारी, उमा देवी, पूजा कुमारी, मंजू देवी, संतोष सिंह, पप्पू रजक, गंदौरी दांगी, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह, मोहन साव, हेलाल अख्तर, महेश भुइयां, कैलाश भुइयां समेत अन्य शामिल थे.