
पलामू: पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता छत्तीसगढ़ से पलामू आ रही यात्री बस में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किये. पुलिस ने यात्री बस से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति का आपराधिक इतिहास है और वह पलामू का रहने वाला है. हिरासत में लिया गया शख्स डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह का बताया जा रहा है. पुलिस की विशेष टीम बरामद हथियारों को लेकर कई इलाकों में छापेमारी और सर्च ऑपरेशन भी चला रही है. मामले में एटीएस ने पलामू पुलिस से भी संपर्क किया है.
दरअसल, पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से एक यात्री बस से भारी मात्रा में हथियार एक गिरोह के पास जा रहा है. इस हथियार से कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जायेगा. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पलामू पुलिस ने पलामू सीमा पर सघन जांच अभियान चलाया. बस में इस छापेमारी के दौरान पुलिस को एक शख्स के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.
बरामद किये गये सभी हथियार सेमी ऑटोमेटिक बताया जा रहा हैं, जिनकी कीमत बाजार में लाखों रुपये है. यात्री बस से आठ पिस्तौल समेत कई हथियार बरामद किये गये हैं. पुलिस हथियार आपूर्तिकर्ताओं और हथियारों से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।