
क्राफ्ट समाचार
हाल ही में चाईबासा में बेरोजगार युवाओं को ऑफर लेटर देने के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद में युवाओं को ऑफर लेटर देंगे. 29 अगस्त को स्पोर्ट्स स्टेडियम, आठ लेन रोड, धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सोरेन बेरोजगार युवाओं को ऑफर लेटर सौंपेंगे.
10 हजार युवाओं को मिलेगा ऑफर लेटर
इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा है. इसमें कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. इस दिन करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. बताया गया है कि यह ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम धनबाद में आयोजित किया जायेगा, लेकिन इसमें उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिलों (हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, चतरा, रामगढ़) के युवा भाग लेंगे. इस दिन धनबाद के एक हजार से अधिक और सभी जिलों के करीब 10 हजार युवाओं को ऑफर लेटर मिलेगा. यह ऑफर लेटर कार्यक्रम सह रोजगार मेला का आयोजन श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है.