चतरा: पुलिस ने दो किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सिमरिया थाना क्षेत्र के शिला ओपी क्षेत्र के हाहे गांव स्थित कामेश्वर गंझू के मिट्टी के खपरैल मकान के कमरे में एक टीन बक्से में रखे दो किलो अफीम बरामद किया.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कामेश्वर गंझू ने अपने घर में बिक्री के लिए अफीम रखा है. मामले के सत्यापन के बाद सिमरिया एडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कामेश्वर गंझू को गिरफ्तार कर लिया.