ऐप पर पढ़ें

चौपारण पुलिस ने गोलीकांड का किया खुलासा : कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष व डॉ. तौफीक आलम क्लिनिक पर गोलीकांड का खुलासा, दो युवक गिरफ्तार

महाराजगंज के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. तौफीक आलम के क्लिनिक और कांग्रेस के प्रखंड.....
WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष व डॉ. तौफीक की क्लिनिक पर गोलीकांड में शामिल पश्चिम बंगाल के सिम कार्डधारी दो युवक गिरफ्तार

चौपारण : महाराजगंज के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. तौफीक आलम के क्लिनिक और कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव के आवास के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले में संलिप्त दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष घर के बाहर गोलीबारी की घटना

इस संबंध में थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 01/07/23 को चौपारण थाना क्षेत्र के डोमाडाडी नावाडीह गांव में विकास यादव के घर के बाहर रात में अज्ञात लोगों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था घटना के एक दिन बाद एक मोबाइल नंबर से एक व्यक्ति ने सरकार गिरोह द्वारा घटना की जिम्मेवारी लेने के संबंध में फोन किया। इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या- 289/23 दिनांक- 02/07/23 धारा 307/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

डॉ. तौफीक आलम क्लिनिक पर गोलीबारी की घटना

पुनः दिनांक 20/07/23 को चौपारण थाना अंतर्गत महराजगंज चौक के पास डॉ. तौफीक के घर के बाहर खड़ी कार पर फायरिंग कर सरकार गिरोह के नाम से पोस्टर छोड़ा गया और घटना की जानकारी दूसरे नंबर से उनके मोबाइल पर मिली. इसकी जिम्मेदारी सरकार गिरोह द्वारा लेने की बात कही गयी थी. इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 312/23 दिनांक 21/07/23 धारा 385/387/456/427/307/506/120 (बी) आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

मोबाइल नंबरों के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घटनाओं में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों के आधार पर दो आरोपियों क्रमश: (1)विश्वजीत कुन्डू पिता विनय कुन्डू और (2) हशीन सरदार पिता अतियार सरदार ग्राम मुरली बामनगाछी थाना दत्तापुकुर जिला- 24 परगना (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा मुहैया कराया गया था. दोनों आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मामले की आगे की जांच की जा रही है. जिसमें विवो कंपनी का एक मोबाइल भी जप्त की गई है. छापेमारी टीम में पु0अ0नि0 शम्भू नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण , पु०अ०नि० संतदेव कुमार चौपारण थाना, पु0अ0नि0 आकाश कुमार चौपारण थाना, सशस्त्र बल चौपारण थाना शामिल थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment