
BREAKING NEWS धनबाद : वासेपुर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाके में दहशत
आजाद नगर के जया साइबर कैफे में ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत
धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आजाद नगर में मंगलवार 8 अगस्त को गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग डरे हुए हैं. बताया जाता है आजाद नगर स्थित जया साइबर कैफे के सामने गोलीबारी की घटना के बाद अपराधी भाग गये. फायरिंग की सूचना मिलते ही डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा और बैंक मोड़ थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि तीन गोलियां चलाई गयीं. घटना स्थल से तीन खोखे बरामद किये गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दूसरी और भरे बाजार में गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में हैं.