
देवघर : विभाग की लापरवाही के वजह से पैदल चालक और बाइक चालकों के लिए बना जी का जंजाल।
देवघर: बिजली विभाग के द्वारा करवाए जा रहे कार्य की पोल खुलती नजर आ रही है।कुंडा थाना अंतर्गत करनीबाग,कुंडा मोड़,दोनिहारी से लेकर पांडे दुकान तक रोड के किनारे गड्ढा कर छोड़ दिया गया है।जो आमजन और राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।इस गड्ढे में अभी तक रात्रि में कई पैदल और वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं और इन्हें हर हमेशा एक अनजानी घटना का भय सता रहा है।यह स्थिति बिगत पंद्रह दिनों से बनी हुई पर आज तक इस ओर विभाग के किसी कर्मी या अधिकारी की नजर नहीं पड़ी है या फ़िर यह अनदेखी का शिकार हैं?खास कर बारिश के अंधेरी रात में इन गड्ढों पर पानी भर जानें के कारण लोग समझ नहीं पाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो बहुत दिनों से सड़क किनारे इस प्रकार की गड्ढा कर छोड़ दिया गया है जिससे हमलोगों को हर वक्त एक अनजाना भय बना रहता है खासकर साइकिल चलाते हुए बच्चे और बुजुर्गों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है।