ऐप पर पढ़ें

डुमरी उपचुनाव: I.N.D.I.A की बेबी देवी और NDA की यशोदा देवी ने दाखिल किया नामांकन पत्र, दोनों पार्टियों के ये नेता रहे मौजूद

डुमरी विधानसभा उपचुनाव नामांकन का अंतिम दिन गहमागहमी भरा रहा....
WhatsApp Group Join Now

डुमरी उपचुनाव: I.N.D.I.A की बेबी देवी और NDA की यशोदा देवी ने दाखिल किया नामांकन पत्र, दोनों पार्टियों के ये नेता रहे मौजूद

गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उपचुनाव नामांकन का अंतिम दिन गहमागहमी भरा रहा. इधर, इस सीट के लिए झामुमो के प्रत्याशी के तौर पर सूबे की मंत्री बेबी देवी ने जबकि आजसू के प्रत्याशी के तौर पर यशोदा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. दोनों प्रत्याशी पैदल ही डुमरी अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. यहां 33-डुमरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मो सहजाद परवेज के समक्ष पर्चा दाखिल किया गया.

बेबी देवी I.N.D.I.A के नेताओं के साथ थीं.

पर्चा दाखिल करने के दौरान बेबी देवी I.N.D.I.A नेता के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार, मथुरा महतो, सरफराज अहमद, भाकपा माले विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव समेत कई नेता साथ थे.

यशोदा देवी NDA नेता के साथ थीं

वहीं आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विधायक लंबोदर महतो, भाजपा नेता रवींद्र राय, विधायक रणधीर सिंह, नारायण दास, भाजपा नेता निर्भय शाहबादी, प्रदीप साहू, आजसू नेता संजय साव समेत कई नेता मौजूद थे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment