
चौपारण: चौपारण प्रखंड के ताजपुर पंचायत के जन वितरण विक्रेता के माध्यम से सोना सोबरन धोती साड़ी का वितरण किया जाना है, इसकी शुरुआत ताजपुर पंचायत के जन वितरण विक्रेता दुर्गा महिला मंडल, मो लक्ष्मी देवी, ओम प्रकाश केशरी विजुल केशरी जन वितरण विक्रेता से हुई. निवेदन समिति सभापति सह विधायक श्री उमाशंकर अकेला यादव, कर स्थानीय मुखिया उषा देवी ने लाभुकों को वस्त्र देकर शुभाशीष दिया.
विधायक ने कहा कि सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो जनवितरण विक्रेता के माध्यम से कार्डधारियों के बीच किया जाना है.
सोना सोबरन धोती साड़ी योजना कार्यक्रम में चौपारण प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो मंटू यादव, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष महेश केशरी, विधायक प्रतिनिधि कल्याण बैजू गहलौत, अनिल वर्णवाल, रवि वर्णवाल, कुमार राहुल, रितेश चंद्रवंसी एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे.