ऐप पर पढ़ें

चौपारण : दुखन महतो के बड़े पुत्र के दशकर्म में शामिल जिला परिषद भाग-2 रविशंकर अकेला पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित किए व अन्य

पंचायत करमा के ग्राम वृंदावन में विगत 10 दिन पूर्व पिता दुखन महतो के पुत्र....
WhatsApp Group Join Now

दुखन महतो के बड़े पुत्र के दशकर्म में शामिल जिला परिषद भाग-2 रविशंकर अकेला पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित किए व अन्य

चौपारण : पंचायत करमा के ग्राम वृंदावन में विगत 10 दिन पूर्व पिता दुखन महतो के पुत्र 45 वर्षीय संजय महतो की बिजली करंट से मौत हो गई थी। संजय प्रसाद एक सामाजिक कार्यकर्ता थे, वे अपने पीछे दो बच्चे और दो भाई छोड़ गए। स्थानीय विधायक पुत्र जिला परिषद भाग-2 रविशंकर अकेला गुरुवार को दिवंगत संजय महतो के दशकर्म में शिरकत किए पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से भेंट कर सांत्वना दिया और परमात्मा से प्रार्थना करते हुए उन्हें मोक्ष प्रदान करें। दशकर्म में शामिल विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग रेवाली पासवान, नवीन कुमार यादव, विकास कुमार गुप्ता, अजय राय, गंगा प्रसाद, पंकज दांगी, घनश्याम प्रसाद, बबलू सिंह, सुखदेव यादव, लोकेश कुमार कई गण्यमन लोग शामिल होकर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित किए


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment