
देवघर : निर्वाचक कम निबंधन सह एसडीओ ने बूथ नंबर 162, 163, 164 मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यों का किया निरीक्षण
देवघर: बीएलओ के द्वारा किए जा रहे मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यों का निर्वाचक कम निबंधन सह एसडीओ आशीष अग्रवाल ने मधुपुर विधानसभा -13 अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 162, 163, 164, मधुपुर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत पहुंचकर हाउस टू हाउस पन्ना वेरीफिकेशन का निरीक्षण किया और बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि कोई भी मतदाता जिसका 18 वर्ष पूरा हो गए हैं इसका नाम मतदाता सूची से वंचित ना रहे ऐसे नए- मतदाता की पहचान कर मतदाता सूची में नाम जोड़े साथ ही ब्लैक इन वाइट पुअर फोटो जिस मतदाता का है दिए गए सूची से मिलान कर ऐसे मतदाता का फोटो बदले! कार्यों में हरगिज लापरवाही ना करें इसीलिए डोर टू डोर जाकर कार्य को पूरा करें !मौके पर बीएलओ सुपरवाइजर विशाल सारण समेत बीएलओ उपस्थित रहे!