
देवघर : नशा मुक्त समाज बनाने में सभी का सहयोग आपेक्षितः-उपायुक्त विशाल सागर
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में नशामुक्त भारत अभियान 2023 के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीले पदार्थों के व्यापार को रोकने के उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों के अलावा देवघर व मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक रूप से छापेमारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। आगे उपायुक्त ने जानकारी दी कि 15 अगस्त को जागरूकता रथ रवाना करके इस अभियान का प्रारंभ किया गया जो कि आगामी 14 सितम्बर तक संचालित होगी। ऐसे मे अभियान के सफल संचालन को लेकर संबंधित विभाग के साथ एनजीओ के सहयोग से विशेष जागरूता अभियान का आयोजन जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर करें, ताकि अभियान के उदेश्य को पूर्ण किया जा सके।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने नशामुक्त अभियान के सफल संचालन को लेकर मासिक कैलेन्डर के अलावा मास्टर ट्रैनरों की सूची तैयार करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया, ताकि विभिन्न विभागों के सहयोग से स्कूलों, कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए नशामुक्त समाज के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने और समाज में नशीली पदार्थों के खतरे के नकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से नशामुक्त देवघर अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने पुलिस विभाग को नशीली दवाओं के प्रसार, खपत के खिलाफ कड़ी निगरानी रखने और इस दिशा मे आवश्यक कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी, ताकि जिलास्तरीय कमिटि द्वारा इस दिशा में बेहतर तरीके से कार्य किया जा सके। वहीं जिले में नशीली पदार्थों के दुरुपयोग और नशीले पदार्थों के व्यापार को रोकने के लिए विभिन्न उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपायुक्त ने आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया, ताकि आपसी समन्वय के साथ इस दिशा में बेहतर तरीके से कार्य किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने जिरो टॉलरेंस की निति पर नशामुक्त देवघर बनाने की दिशा में कार्य करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया। आगे उन्होंने नशामुक्त जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया, संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि स्कूली छात्र, युवाओं और स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जा सके। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग को सभी शिक्षण संस्थानों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और समाज पर इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने की बात कही।
बैठक के माध्यम से उपायुक्त विशाल सागर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमलोगों को अपने जिले को पूर्ण रूप से तम्बाकू मुक्त जिला बनाने की मुहिम शुरू करने की आवश्यकता है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। साथ हीं उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित किया कि जिले में जागरूकता अभियान के साथ गठित टीम द्वारा तम्बाकू व धुम्रपान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों से दण्ड की राशि वसूल करने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि अभियान के सफल संचालन में सहयोग हेतु एम्स देवघर स्थित एटीएफ से नशा, शराब और तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की मदद होगी। वर्तमान में एम्स देवघर व्यसन की समस्या वाले रोगियों के लिए दवा सहित सभी सेवाएं निःशुल्क हैं। वर्तमान में एम्स देवघर में विभिन्न नशों से छुटकारा पाने हेतु 171 से अधिक रोगियों का उपचार किया जा रहा है। ऐसे में नशामुक्त भारत अभियान के सफल संचालन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करें, ताकि देवघर जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे
सचिव, डालसा, सिविल सर्जन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, हेडक्वार्टर डीएसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नशा मुक्ति केन्द्र एम्स के चिकित्सक, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्राचार्य, महाविद्यालय, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, वरीय महिला पर्यवेक्षिका, सृजक समूह व यंग एम्सन फॉरमास, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।