ऐप पर पढ़ें

देवघर : इग्नू देवघर के क्षेत्रीय निदेशक का अभिनंदन समारोह किया गया आयोजित

WhatsApp Group Join Now

देवघर : इग्नू देवघर के क्षेत्रीय निदेशक का अभिनंदन समारोह किया गया आयोजित

देवघर : इग्नू अध्ययन केंद्र 87012 डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय जसीडीह की ओर से इग्नू देवघर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं तथा सहायक प्राध्यापक एवं एसडीएम ट्रस्ट के निदेशक हिमांशु देव जी उपस्थित थे। देवघर के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में पदस्थापित होने के उपलक्ष पर महाविद्यालय परिवार काफी उत्साहित है एवं उन्हें नए दायित्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई। सर्वप्रथम छात्रों ने स्वागत करते हुए डॉ सरोज कुमार मिश्र का माल्यार्पण किया गया उसके बाद छात्राओं द्वारा उनका अभिवादन करते हुए पुष्पगुच्छ प्रदान किया।अपने उद्बोधन में समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय को प्रारंभिक काल से इग्नू अध्ययन केंद्र बनाने के लिए डॉ मिश्र का योगदान अविस्मरणीय है।इस अध्ययन केंद्र को नये नए कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास रहा है । महाविद्यालय परिवार इसके लिए आभारी है।वहीं सहायक समन्वयक प्रोफेसर अनन्त कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र निदेशक के पद पर उनका आना देवघर क्षेत्र के लिए एवं शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति की संभावना है मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं उनके लिए है मौके पर छात्राएं तथा सहायक प्राध्यापक एवं एसडीएम ट्रस्ट के निदेशक हिमांशु देव जी उपस्थित थे। देवघर के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में पदस्थापित होने के उपलक्ष पर महाविद्यालय परिवार काफी उत्साहित है एवं उन्हें नए दायित्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि शुभकामनाओं के बल पर कार्य करता रहूंगा । इस अवसर पर जुलाई सत्र के नामांकन हेतु एक प्रमोशनल बैठक आयोजित की गई जिसमें छात्र छात्राओं को जुलाई सत्र में नामांकन के लिए उत्साहित किया गया एवं नए नए प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment