ऐप पर पढ़ें

चतरा : हंटरगंज थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूटकांड में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार

झारखंड-बिहार सीमा पर हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप लूटकांड....
WhatsApp Group Join Now

चतरा : हंटरगंज थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूटकांड में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार

चतरा: झारखंड-बिहार सीमा पर हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें अनुज कुमार यादव, छोटू कुमार, पंकज कुमार पासवान, सूरज पासवान और सतीश कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, गोली और बाइक बरामद की है.

ये था मामला

3 अगस्त को हंटरगंज थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट कर नकदी व मोबाइल लूट लिया गया. घटना को लेकर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment