ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह: असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की हनुमान जी की प्रतिमा, लोगों में आक्रोश

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीहोडीह मौर्यपुरी में बीती....
WhatsApp Group Join Now

गिरिडीह: असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की हनुमान जी की प्रतिमा, लोगों में आक्रोश

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीहोडीह मौर्यपुरी में बीती रात असामाजिक तत्वों ने बजरंग बली की प्रतिमा को खंडित कर दिया. इसकी जानकारी जैसे ही मोहल्ले के लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गये और प्रतिमा तोड़ने वाले दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे.

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एसआई प्रमोद प्रसाद समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया.

इधर, पुलिस का कहना है कि यह हरकत असामाजिक तत्वों ने की है. जिनकी गिरफ्तारी जल्द होगी.. इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से प्रतिमा तोड़ने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. फिलहाल इलाके में माहौल शांतिपूर्ण है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment