ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : कुत्तो का बढ़ा आतंक - दो दिनों में कुत्ते ने चार लोगों को काटकर किया घायल

गावां में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान
WhatsApp Group Join Now

गिरिडीह : कुत्तो का बढ़ा आतंक - दो दिनों में कुत्ते ने चार लोगों को काटकर किया घायल

गावां (गिरिडीह) : गावां थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। दो दिनों में चार लोगों को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। घायलों में भेलवा गांव निवासी आठ वर्षीय आदित्य कुमार, सेरुआ निवासी प्रेम कुमार, माल्डा निवासी आराध्या कुमारी व दीपक कुमार शामिल हैं. परिजन आनन-फानन में घायलों को गावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉ. काजिम खान ने एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने और मरहम-पट्टी करने के बाद उन्हें घर भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल आराध्या कुमारी को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसके सिर पर गहरा घाव है. परिजनों ने बताया कि आराध्या घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी अचानक कुत्ता आया और उसके सिर पर काट लिया। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment