
तिसरी : वन विभाग के कर्मी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर ग्रामीण पंकज मरांडी व प्रतिनिधि ने करवाई हेतु थाना में दिया आवेदन
गिरिडीह (तिसरी) : थाना के अंतर्गत खटपोंक पंचायत के चंदवापहरी टोला में वन विभाग कर्मी ने जलमिनार में लगे सोलर प्लेट ,मोटर आदि सामान उखाड़ के वन क्षेत्र बताकर ले जाया जा रहा था उसी समय ग्रामीण पंकज मरांडी व ग्रामीनो के इकट्ठा हो गए और समान ले जाने से विरोध करने लगा वन कर्मी ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया इसी लेकर ग्रामीणों व प्रतिनिधियों ने वन कर्मी के विरोध में स्थानीय सांसद विधायक, डीसी, एसपी,और एसपी एसटी आयोग को झारखंड को भी दिया आवेदन ।