
कोडरमा: झुमरी तिलैया शहर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, दिखा देशभक्ति का जज्बा, बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया
कोडरमा: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर झुमरी तिलैया में शुक्रवार को निकाली गयी तिरंगा यात्रा में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला. स्वयंसेवी संस्था एसएच यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इसमें आम लोगों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए, जो देशभक्ति के नारे लगा रहे थे और गाने गा रहे थे. इस दौरान पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. डोमचांच इंद्रवा झारखंड पब्लिक स्कूल के छात्र 76 फीट लंबा तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में सबसे आगे थे.

चंद्रयान की झांकी आकर्षण का केंद्र बिंदु
तिरंगा यात्रा के दौरान चंद्रयान की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रही. रैली में शामिल बच्चे माथे पर तिरंगे रंग की टोपी और पोशाक पहनकर चल रहे थे। जिस मार्ग से भी तिरंगा यात्रा गुजरी लोग तिरंगे के सम्मान में खड़े नजर आए। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है. आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भारत को विश्व गुरु बनाने और इस ऊर्जा को बनाये रखने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। एसएच यूथ फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है. वहीं, एसएच यूथ फाउंडेशन के निदेशक विशाल सिंह ने कहा कि पूरा इलाका देशभक्ति से ओतप्रोत है. कोडरमा में तिरंगा यात्रा में शामिल होकर आम और खास लोगों ने जो उत्साह दिखाया, वह सराहनीय है.

इन्होंने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया
पूर्व उपाध्यक्ष संतोष यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश जैन, विनीत मोदी, अविनाश सेठ, यशपाल सिंह गोल्डन, संजू लांबा, मिलन शाहबादी, कुमार पुजारा, बालगोविंद मोदी, बसंत सिंह, प्रदीप सुमन, संजय कुमार उजाला, उपेंद्र पांडेय, मनोज साव, नीरज कुमार, सुनील बड़गवे, मुन्ना भदानी, अजय वर्मा, मनोज चंद्रवंशी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजीव खेतान, कैलाश चौधरी, विकाश सेठ, नवीन पांड्या, प्रो. कैलाश राणा, नरेंद्र सिंह चंदेल, गुड्डू सिंह, शशि सलूजा, प्रिंस छाबड़ा, विशाल सूद, हरजीत सिंह लाम्बा, राजू अजमानी, राजेश सिंह, संदीप सिन्हा (बंटी), संजय ठोल्या, विकास कुमार, संजय अग्रवाल समेत हजारों लोग शामिल हुए.