
धनबाद: कतरास जीएनएम स्कूल मैदान में हाई मास्ट लाइट लगायी जायेगी
समाज सेविका डॉ मधु माला ने की पहल, हुआ शिलान्यास
कतरास: जीएनएम हाई स्कूल मैदान में रात के समय रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह मैदान जुआरियों व शराबियों का अड्डा बन गया है. स्थानीय लोगों की अपील पर कतरास वार्ड नंबर एक की समाजसेविका डॉ मधुबाला. बुधवार 9 अगस्त को स्थानीय लोगों की उपस्थिति में समाज सेविका डॉ मधु माला ने जीएनएम हाई स्कूल मैदान में हाई मास्ट लाइट लगाने का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया.
मौके पर जीएनएम दुर्गा पूजा समिति के सचिव मुकेश भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद रजक, शैलेन्द्र सिन्हा, राहुल रजक, चितरंजन कुमार, टिंकू खंडेलवाल, अजय सोनार, प्रभाकर झा, भोला मोदक, सुजीत रजक, शेखर प्रमाणिक व अन्य मौजूद थे.