
हज़ारीबाग: बांस के सहारे बंद दुकान में घुसा चोर, फिल्मी स्टाइल में किया हाथ साफ
एक चोर को पकड़ा तो दांत काटकर भाग निकला
हज़ारीबाग़ में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं, लगातार हो रही चोरी से आम लोग हैं परेशान
हज़ारीबाग़: हज़ारीबाग़ सदर थाना अंतर्गत कानी बाज़ार मुनका बगीचा गली स्थित किराना दुकान में मंगलवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटना को अंजाम दिया. आशंका है कि इस घटना में नाबालिग चोरों का हाथ है. मुनका बगीचा गली में जमीन से दुकान में प्रवेश के लिए बांस का उपयोग किया गया था. तभी चोरों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ भी लिया. लेकिन उस चोर ने घर के मालिक को दांत काटकर घायल कर दिया और फिर वहां से भाग गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि इस घटना में दो-तीन किशोर शामिल हैं. चोरी में टेंट हाउस के बांस का इस्तेमाल किये जाने की बात सामने आ रही है.

सीसीटीवी फुटेज से चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है
राशन दुकान से करीब 10 से 15 हजार रुपये की चोरी हुई है. दुकान मालिक विनोद गुप्ता ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी काम कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी. हालांकि चोर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर किसी को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोरों तक पहुंचा जाएगा। बहरहाल, हज़ारीबाग़ में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम जनता और पुलिस दोनों परेशान हैं. चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बनी हुई है.