
चौपारण : जिले के सबसे बड़े प्रखंड चौपारण में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने अचानक शीर्ष नेतृत्व बदल दिया है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की सहमति पर पार्टी महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने जिले के चार प्रखंडों चौपारण, विष्णुगढ़, बरकट्ठा और डाडी में नये अध्यक्षों के नाम की घोषणा की है. इसमें चौपारण के शिक्षाविद मंटू यादव को अध्यक्ष घोषित किया गया. मालूम हो कि मंटू यादव कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला के बेहद करीबी रणनीतिकार माने जाते हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में मंटू यादव अकेला यादव के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए. माना जाता है कि मंटू ने यादव वोट बैंक में सेंधमारी का काफी काम किया है. उनके अनुभव और युवा होने के कारण उन्हें महत्वपूर्ण पद दिए जाने की बात कही गई. नये अध्यक्ष मंटू यादव ने मनोनयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी संगठन ने जो अहम जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने विधायक उमाशंकर अकेला को बड़ी जिम्मेदारी दी है. क्षेत्र के विकास के साथ-साथ पार्टी को मजबूत करना और युवाओं को पार्टी से जोड़ना अहम लक्ष्य होगा. जानकारी हो कि निवर्तमान अध्यक्ष विकास यादव के आवास सह दुकान पर कथित सरकार गिरोह द्वारा गोलीबारी की गयी थी. इसके बाद कांग्रेस की आंतरिक राजनीति में तेजी से बदलाव आया और नये अध्यक्ष का मनोनयन हुआ. उनके मनोनयन पर रविशंकर अकेला, मनोज सिंह, मनोज यादव, दिनेश यादव, रेवाली पासवान, महेंद्र साहू, बालकिशुन यादव, यदुनंदन यादव समेत कई लोगों ने खुशी जताई है.
|