
हज़ारीबाग़: दिनांक 12 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि चतरा की ओर से भारी मात्रा में अफ़ीम तस्कर मोटरसाइकिल एवं कार से अवैध रूप से हज़ारीबाग़ की ओर जा रहे हैं. त्वरित कार्रवाई कर पकड़ा जा सकता है
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (मु०) हज़ारीबाग राजीव कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी दल द्वारा कटकमसांडी हाई स्कूल के पास बैरियर लगाकर चतरा-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गयी.
चेकिंग के दौरान चतरा की ओर से दो मोटरसाइकिल एवं एक चार पहिया वाहन आते दिखे, नजदीक जाने पर पुलिस बल को देखकर दोनों मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन वापस मोड़ कर चतरा की ओर भागने लगे. छापेमारी दल के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन दोनों को जब्त कर लिया गया।
मोटरसाइकिल चालक एवं चार पहिया वाहन चालक दोनों को बारी-बारी से उनका नाम पूछने पर
दोनों मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन की सघन तलाशी लेने पर 1. हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या- JH100 0507 के एयर पिस्टर बॉक्स में छिपाकर रखा गया दो किलो अफीम. 2. नीले रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल से दो किलो अफीम बरामद किया गया और 3. होंडा वेन्यू कार की डिक्की से एक किलो अफीम और पांच लाख अस्सी हजार रुपये नकद बरामद किये गये. कड़ाई से पूछताछ करने पर राजू कुमार दोंगी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि हमलोग अवैध रूप से अफीम का व्यापार करते हैं, जिसमें हमें यह पैसा मिला है. इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 356/23 दिनांक 12/08/23 दर्ज कर इसमें शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
बरामदगी:-
1. 5 किलो अफ़ीम2. 2 मोटरसाइकिलें
3. 1 वेन्यू कार
4. रु. 5,80,000/- नकद
5. 4 स्मार्ट फोन
गिरफ्तारी:-
छापेमारी दल:-
पुलिस उपाधीक्षक महोदय (मु०) हजारीबाग कटकमसांडी थाना पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल.