ऐप पर पढ़ें

देवघर : नम्रता और स्वच्छता बने राजकीय श्रावणी मेला की पहचान - उपायुक्त

राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के दौरान आखिरी सोमवारी को लेकर देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : नम्रता और स्वच्छता बने राजकीय श्रावणी मेला की पहचान - उपायुक्त
देवघर : नम्रता और स्वच्छता बने राजकीय श्रावणी मेला की पहचान - उपायुक्त
उपायुक्त ने सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन की टीम को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया.

दे

वघर : राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के दौरान आखिरी सोमवारी को लेकर देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता मैं आगामी सोमवार व मंगलवार को होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं को लेकर किये गए कार्यों की समीक्षा बैठक देवघर परिसदन के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने सीआरपीएफ की टीम, एनडीआरएफ टीम, अग्निशमन पदाधिकारी के साथ बैठक कर बाबा मंदिर, आस-पास के क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले ईलाकों व शिवगंगा सरोवर में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन की टीम को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ हीं उपायुक्त ने चिन्हित चार स्थलों यथा- शिवगंगा सरोवर, शिवराम झा चौक, बाबा मंदिर के अलावा एक भ्रमणशील टीम को रूट लाइन में एक्टिव रखने का निर्देश एनडीआरएफ के कमान्डेंट को दिया। वहीं मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ व सीआरपीएफ की महिला बटालियन को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने रविवार रात्रि, सोमवार व मंगलवार को बाबा नगरी में जलार्पण करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के इंतजामों के अलावा सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन की टीम को आपसी समन्वय के साथ एक्टिव रहने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केन्द्रीय बल एवं पुलिस बल के जवानों को निदेशित किया कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं से सेवा-भाव व शालिनता से पेश आए, ताकि श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। साथ हीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सभी सीसीटीवी कैमरा एवं आईएमसीआर कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने श्रावणी मेला के आखिरी सोमवारी को होने वाली अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर आपसी समन्वय के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक्टिव रहने का निर्देश सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन की टीम कोे दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ ताराचन्द, जिला अपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव, सीआरपीएफ व एनडीआरएफ के कमान्डेंट एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment