ऐप पर पढ़ें

देवघर : लायन्स क्लब देवघर बैद्यनाथधाम में क्लब की महिलाओं ने पौधा वितरण कर मनाया सावन मिलन

लायंस क्लब देवघर बैद्यनाथधाम द्वारा सावन मिलन का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया
WhatsApp Group Join Now

देवघर : लायन्स क्लब देवघर बैद्यनाथधाम में क्लब की महिलाओं ने पौधा वितरण कर मनाया सावन मिलन

देवघर : लायंस क्लब देवघर बैद्यनाथधाम द्वारा सावन मिलन का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे क्लब की महिलाओं के साथ साथ अन्य संगठन की महिलाओं को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया।सभी महिलाओं ने मिलकर सावन उत्सव को हर्सोल्लास से मनाया । चूड़ी, मेहंदी, झूला के आनंद के साथ विभिन्न प्रकार के सावन थीम पर खेलो का आनंद लिया।

इस खास अवसर पर लायंस क्लब की महिलाओं ने पौध रोपण तथा पौध वितरण कर पर्यावरण के प्रति सजगता का संदेश दिया।

क्लब की अध्यक्षा लायन श्रीमती विनीता मिश्रा ने बताया कि ऐसे आयोजन आपसी आत्मीयता को बढ़ाते है और मिलकर कोई भी कार्य किए जाने से सामाजिक स्तर पर संबलता आती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सचिव लायन स्नेहा मुंद्रा,कोषाध्यक्ष लायन श्वेता खेतान, सर्विस चेयरपर्सन लायन रेणु ड्रोलिया के साथ साथ नीलम झा,आरती झा, डॉ नेहा प्रिया,अभिरुचि बरनवाल,दीपिका मुंद्रा, प्रीता तिवारी,अर्चना गुप्ता, कंचन , पूनम वनवास वर्णवाल ,ऋतु ,सुनीता शर्मा, पूजा शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment