ऐप पर पढ़ें

देवघर : मधुपुर आरपीएफ ने अकाल तख्त ट्रेन से हजारों रुपए मूल्य का विदेशी शराब किया जप्त

मधुपुर आरपीएफ ने बुधवार को सियालदह से अमृतसर जा रही अकालतख्त सुपर फास्ट ट्रेन से हजारों रुपए मूल्य के विदेशी शराब जप्त
WhatsApp Group Join Now

देवघर : मधुपुर आरपीएफ ने अकाल तख्त ट्रेन से हजारों रुपए मूल्य का विदेशी शराब किया जप्त

देवघर : मधुपुर आरपीएफ ने बुधवार को सियालदह से अमृतसर जा रही अकालतख्त सुपर फास्ट ट्रेन से हजारों रुपए मूल्य के विदेशी शराब जप्त किया है । आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज देवनाथ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर अवैध रूप से ट्रेन से शराब लेकर बिहार जा रहे हैं ट्रेन जब मधुपुर में खड़ी हुई। आरपीएफ के एएसआइ एएसआइ शौकत कमाल कमल सुरक्षा बल के जवान के साथ ट्रेन की बोगी की जांच शुरू कर दी । चेकिंग के दौरान ट्रेन के कोच नं 8 में बाथरूम के पास निकर एक बड़ा प्लास्टिक चट का बोरी . पड़ा था । पास में एक व्यक्ति भी बैठा था। पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम सुनील राम बताया । कहा कि वह बिहार के पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजीदपुर भवानी चौक का रहने वाला हैं । ट्रेन से शराब ले जाने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया । फिर बैग समेत व्यक्ति को आरपीएफ ने हिरासत में लिया गया। बैग जांच करने पर 95 पीस बाजीगर ब्रांड देश शराब पाया गया । प्रत्येक का वजन 300 मिली और प्रत्येक का मूल्य रु। 28/-, कुल अनुमानित मूल्य रु। 2660/-. बताया गया । फिर सभी शराब को उपस्थित गवाहों के समक्ष जब्त की गई। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए बाढ शराब ले जा रहा था जब्त शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद, कागजात के साथ आगे की कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग देवघर को आबकारी अधिनियम के प्रावधान के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भेजा गया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment