ऐप पर पढ़ें

देवघर : जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त विशाल सागर ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार...
WhatsApp Group Join Now

देवघर : जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त विशाल सागर ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर किये जा रहे कार्यों यथा-पी.भी.टी.जी यथा डाकिया योजना, अनुदानित दर पर किरासन तेल/नमक तथा चीनी वितरण, डोर स्टेप डिलीवरी, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, पेट्रोल सब्सिडी योजना के साथ विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ ही जिले में हरा राशन कार्ड, लाल राशन कार्ड व पीला राशन कार्ड (अंत्योदय कार्ड) से जुड़े लाभुकों को दिये जा रहे राशन के अलावा राशन कार्ड सरेंडर कराये जाने को लेकर किये जा रहे कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।

इसके अलावा समीक्षा के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि आपूर्ति विभाग की योजनाएँ जनकल्याण से जुड़ी होती है। ऐसे में इन जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीका से कराए, ताकि अधिक-से-अधिक लोगो को योजना से लाभान्वित किया जा सके। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने डोर स्टेप डिलीवरी के कार्याे की समीक्षा के अलावा जिला व प्रखण्ड स्तर पर अपूर्ति विभाग के कुल गोदामों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही जिला, प्रखण्ड, पंचायत स्तर पर सितम्बर माह में किये जाने वाले राशन वितरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने गलत व अवैध राशन कार्ड बनाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए अवैध राशन कार्ड को सूची से जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया, ताकि नए और जरूरतमंद लाभुकों को जोड़ा जा सके। आगे बैठक के दौरान वन नेशन वन राशन कार्ड, शत प्रतिशत आधार सिडिंग के अलावा जिले में चल रहे कुल 14 दाल भात केन्द्रों की स्थिति से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदनों एवं जरूरतमंद लाभुकों से जुड़े समस्याओं का ससमय निष्पादन करें, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी प्रखण्डों के एमओ, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment