ऐप पर पढ़ें

चौपारण : बस से कुचलकर छात्र की मौत, ग्रामीणों ने बस चालक को खदेड़ कर पकड़ा

चौपारण-चतरा मार्ग पर दादपुर के पास सड़क दुर्घटना में आठ वर्षीय स्कूली...
WhatsApp Group Join Now

बस से कुचलकर छात्र की मौत, ग्रामीणों ने बस चालक को खदेड़ कर पकड़ा

चौपारण : चौपारण-चतरा मार्ग पर दादपुर के पास सड़क दुर्घटना में आठ वर्षीय स्कूली छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चौपारण-चतरा मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक, रवि रजक का बेटा मिलिट्री ड्रेस में अपने स्कूल में 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहा था. इसी दौरान स्टैंडर्ड बस ने बच्चे को उसके घर के सामने अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी. दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक उमाशंकर अकेला, चौपारण थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर, बीडीओ प्रेमचंद कुमार, जिला परिषद सदस्य राकेश रंजन, मुखिया गंदोरी दांगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दरअसल, घटना के बाद विरोध में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. दो घंटे बाद जाम हटाया गया. इस दौरान चौपारण-चतरा मार्ग जाम रहा. वहीं इस घटना से मृत बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. इसके बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment