ऐप पर पढ़ें

भू-माफियाओं का बढ़ा मनोबल : दनुआ चोरदाहा में जेसीबी से सैकड़ों पेड़-पौधे उखड़ गये, सरकारी विभाग गौण

सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है
WhatsApp Group Join Now

भू-माफियाओं का बढ़ा मनोबल : दनुआ चोरदाहा में जेसीबी से सैकड़ों पेड़-पौधे उखड़ गये, सरकारी विभाग गौण

हज़ारीबाग़:(चौपारण) : एक ओर जहां सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न विभागों द्वारा लाखों रुपये की लागत से पौधारोपण करने की सरकारी योजना चलायी गयी है. पर्यावरण को बचाने में पूरा देश जुटा हुआ है. उधर, हज़ारीबाग़ के चौपारण प्रखंड के दनुआ चोरदाहा में जमीन पर लगे विभिन्न प्रजाति के सैकड़ों पेड़-पौधों को भू-माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन से उखाड़ने का मामला सामने आया है. हालाँकि, ये कहना मुश्किल है. जिस जमीन पर जेसीबी चलायी गयी है, वह कैसी जमीन है. यह रैयती, गरमजुरवा या वन विभाग का है. लेकिन ज़मीन चाहे किसी भी प्रकार की रही हो. इस पर सैकड़ों पेड़ लगे हुए थे। जो जड़ सहित नष्ट कर दिए गए हैं। जो लकड़ी कीमती थी. इसे भू-माफिया ले गये. जो पेड़ पौधे काम के नही थे उसे वही किनारे कर दिया गया है.

क्या कहते हैं सीओ

सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. पूछने पर उन्होंने कहा कि उस जमीन का राजस्व ग्राम, खाता संख्या, प्लॉट बताना होगा. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. काटने का अधिकार किसी को नहीं है. इसके लिए उन्हें पेड़ों को काटने या मशीनों से उखाड़ने के लिए सर्कल या वन विभाग से अनुमति लेनी होगी। तभी कोई पेड़ काटा जा सकता है. उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है.

क्या कहते हैं वनकर्मी

दनुआ जंगल वन प्राणी आश्रयणी में पड़ता है। प्रभारी वनपाल मो.अयूब अंसारी ने बताया कि पेड़ काटे जाने की जानकारी वन विभाग को है. जांच की जा रही है. क्या जमीन वन विभाग की है. या फिर ये किसी और प्रकार का है. बिना अनुमति के पेड़ काटने का अधिकार किसी को नहीं है। चारों तरफ घना जंगल है- जहां पेड़-पौधों को उखाड़ने का काम जैसीबी मशीन से किया गया है. इसके अगल-बगल घने जंगल हैं। बगल से बरसाती नदी भी गुजरी है. नदी के किनारे के सभी उखड़े हुए पेड़ों को किनारे कर दिया गया है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment