ऐप पर पढ़ें

देवघर : "इंडिया" के घटक दलों ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

मणिपुर राज्य में विगत तीन महीनों से जारी जातीय हिंसा पर हस्तक्षेप करते हुए
WhatsApp Group Join Now

देवघर : "इंडिया" के घटक दलों ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

देवघर: मणिपुर राज्य में विगत तीन महीनों से जारी जातीय हिंसा पर हस्तक्षेप करते हुए हिंसा पर रोक लगाने एवं शांति व्यवस्था बहाल करने तथा तत्काल मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर महागठबंधन "इंडिया" के घटक दलों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रव्यापी आंदोलन तहत देवघर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पूर्व टावर चौक स्थित बापू की प्रतिमा पास धरना पर भी बैठ गए थे। उसके पश्चात सभी "इंडिया" बैनर तले सभी दल झंडा बैनर के साथ राय एण्ड कम्पनी चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक पैदल मार्च कर केंद्र सरकार एवं मणिपुर राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व उपायुक्त देवघर के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन देकर मणिपुर की वर्तमान हालात से अवगत कराते हुए मांग किया कि किस प्रकार पूरा मणिपुर राज्य विगत 3 मई 2023 से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। बावजूद इसके हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है तथा अब तक मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को रोकने में पूर्णतः नाकाम रही है। मणिपुर में भीड़ द्वारा महिलाओं को नंगा कर उनके शरीर के साथ दुर्व्यवहार करने का शर्मनाक वीडियो वायरल होने के बाद पूरा देश शर्मशार हुआ। यह अत्यंत चिंता का विषय है कि जातीय हिंसा के कारण सैकड़ों आम नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी एवं हजारों की संख्या में लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर है। बावजूद इसके केन्द्र सरकार द्वारा संसद में मणिपुर की घटना पर कोई चर्चा नहीं की जा रही है और न ही हिंसा रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। आज देश के सर्वोच्च न्यायालय को संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। ऐसे में देश एवं यहां के लोकतंत्र की हत्या,आगजनी एवं हिंसा लुट रही अस्मिता पर दिनांक 30 जुलाई 2023 को कांग्रेस भवन, राँची में इंडिया के सभी घटक दलों की सम्पन्न बैठक में मणिपुर में विगत तीन महीनों से जारी जातीय हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी।बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णयानुसार आज दिनांक 01अगस्त को जिला मुख्यालय में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से मांग किया गया कि मणिपुर राज्य में जारी जातीय हिंसा को रोकने में नाकाम मणिपुर सरकार को अविलम्ब बर्खास्त किया जाय।मणिपुर राज्य में अविलम्ब शांति एवं कानून व्यवस्था बहाल किया जाय।मणिपुर के राहत शिविरों में रह रहे नागरिकों के पुनर्वास की गारंटी सुनिश्चित किया जाय ।

मणिपुर राज्य में जातीय हिंसा के शिकार आम नागरिकों को न्याय दिलाने की दिशा में अविलम्ब आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। मणिपुर राज्य में बलात्कार एवं हिंसा की शिकार आदिवासी महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।

धरना प्रदर्शन में सभी घटकदलों के नेता,पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिनमें मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, भाकपा माले के गीता मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष शतीश दास,आप मुकेश तिवारी, फारवर्ड ब्लाक के अशोक राय, सीपीएम नवल किशोर सिंह, सीपीआई हरिहर यादव के साथ कांग्रेस के मणिशंकर दिनेश कुमार मंडल राजेंद्र दास,फैयाज केसर,महेंद्र यादव, कुमार विनायक,रवि केशरी,मो नसीम झामुमो के सुरेश साह,अजयनारायण मिश्र,सरोज सिंह,दिनेश्वर किस्कू, नीलम देवी,राहुल चंद्रवंशी,सूरज झा,मनोज दास, नंदकिशोर दास,नूनू सिंह,मुन्ना चौधरी,नितिन राउत,शीला राय, राजद के मनोरंजन कुमार सुबोध राय मुकेश यादव राजकुमार गुप्ता नागेंद्र कुशवाहा चंदन राय हैदर खान गुलशन तारा, जदयू के त्रिवेणी बर्मा, पूर्व विधायक कामेश्वर नाथ दास,रकीब अंसारी, जयंत राव पटेल, फारवर्ड ब्लाक अरुण मंडल, नकुल दास,भाकपा माले जयदेव सिंह, भाकपा नवल किशोर सिंह,प्रवीण शरण,आप के डा राजीव रंजन, के साथ मो इल्ताफ,नटराज प्रदीप, सुभाष मंडल, गुलाब यादव, संजीव चौधरी, हेमंत चौधरी,रवि गुप्ता, मकशूद आलम, विपिन यादव, इश्तियाक मिर्ज़ा ,जयप्रकाश मंडल,तेज नारायण वर्मा आदि मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment