ऐप पर पढ़ें

धनबाद में फिर तेज आवाज के साथ भू-धंसान: मस्जिद जमींदोज, तीन दिन पहले बना था गोफ

जिले के सिजुआ क्षेत्र के जोगता में सोमवार की सुबह हुए गोप और भूस्खलन की घटना से लोग अभी उबर भी नहीं पाये थे कि गुरुवार की सुबह....
WhatsApp Group Join Now

धनबाद में फिर तेज आवाज के साथ भू-धंसान: मस्जिद जमींदोज, तीन दिन पहले बना था गोफ

धनबाद: जिले के सिजुआ क्षेत्र के जोगता में सोमवार की सुबह हुए गोप और भूस्खलन की घटना से लोग अभी उबर भी नहीं पाये थे कि गुरुवार की सुबह 22/12 स्थित जामा मस्जिद के अंदर परिसर में गोप की घटना घट गयी. जिससे एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया.

स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि बीसीसीएल जानबूझ कर पुनर्वास कार्यों में लापरवाही बरत रही है. इसके पीछे उनकी मंशा यह है कि गोप घटनाएं बार-बार होती रहें ताकि 22/12 के लोग डर जाएं और खुद ही भाग जाएं. ताकि बीसीसीएल को पुनर्वास की जरूरत ही न पड़े.

बुधवार की रात इलाके में हुई भारी बारिश के बाद जब गांव के सभी लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे, तभी सुबह तेज आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गयी. किसी अनहोनी की आशंका से लोग घरों से बाहर निकल आए। जब लोग ट्रोच लेकर मस्जिद के पास गए तो देखा कि एक बड़ी गोफ मस्जिद की चहारदीवारी के अंदर घुस गई है. जिसमें मस्जिद की सीढ़ी का आधा हिस्सा जमीन में दब गया. इसके बाद लोग किसी तरह उठे और सुबह होने का इंतजार करने लगे। सुबह लोगों ने इसकी जानकारी मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन को दी.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment