
चतरा: टंडवा पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी को किया गिरफ्तार, सिम्प्लेक्स कंपनी से मांगी थी लेवी
चतरा: एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले उग्रवादी फलेंद्र गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नक्सली के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिससे उसने एनटीपीसी टंडवा में कार्यरत सिम्प्लेक्स कंपनी से लेवी की मांग की थी. फलेंद्र गंझू मूल रूप से लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
सबजोनल कमांडर के नाम पर लेवी की तलाश थी
बता दें कि 16 अगस्त को जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर भीम के नाम पर सिम्प्लेक्स कंपनी से लेवी मांगी गयी थी. जिसके बाद एसपी राकेश रंजन ने पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बरामद मोबाइल से जेजेएमपी के नाम पर धमकी दी गयी थी. उन्होंने ही सिम्प्लेक्स कंपनी को एक पत्र भेजा था. इसके अलावा इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर ली गयी है.