ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह (तिसरी) : प्रखंड में कई युवकों ने आजसू का थामा दामन

मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, आजसू नेता नारायण यादव जिला उपाध्यक्ष बालवीर यादव उपस्थित थे
WhatsApp Group Join Now

गिरिडीह (तिसरी) : प्रखंड में कई युवकों ने आजसू का थामा दामन

गिरिडीह (तिसरी) : तिसरी प्रखंड अन्तर्गत पुराना अग्रवाला उच्च विद्यालय में आजसू कार्यकताओं का एक बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता शंकर यादव एंव संचालन श्रवण बर्नवाल किया।

मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, आजसू नेता नारायण यादव जिला उपाध्यक्ष बालवीर यादव उपस्थित थे इस बैठक में तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों युवकों ने दामन थामा, और आजसू पर भरोसा जताया

जिसमे जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह एंव आजसू नेता नारायण यादव ने सभी युवकों को अपनी पार्टी की और से बधाई दिए और कहा आने वाले कुछ दिनों में एक नई कमेटी का गठन किया जाएगा और कहा हमारे प्रखंड में जिस पर लड़ाई हो जैसे भ्रष्टाचार की लड़ाई हो, रोज़गार की नाम पर, दाखिल खारिज काटने पर लूट मची हो आदि तमाम मुद्दों पर लड़ाई लड़ने का कार्यकर्ताओ से आवाहन किया गया

और बता दें कि आजसू नेता द्वारा कृषि फार्म की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर लिखित आवदेन देकर अपने समर्थकों के साथ अंचल में ज्ञापन सौंपा गया और कहा एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त नही किया गया तो आजसू पार्टी की और से आंदोलन करने को बाध्य होंगे इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष बिकास रविदास, इनकाज कुमार, नीरज मुर्मू, संदीप कुमार, राहुल कुमार, चंदन कुमार, कपिल कुमार, नितेश यादव, सोनू बर्नवाल, आंनद ठाकुर लोग मौजूद थे


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment