
बरही (हजारीबाग) : बरही के गौरियाकरमा स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय बीज अनुसंधान एवं उत्पादन केंद्र क्षेत्र के कृषि वैज्ञानिक 55 वर्षीय डॉ एसबी सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी.
बताया जाता है कि कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसबी सिंह बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी सरकारी गाड़ी सूमो विक्टा (नंबर जेएच 01एस- 5738) से गौरियाकर्मा कृषि क्षेत्र आ रहे थे. इसी दौरान पदमा ओपी क्षेत्र के इटखोरी मोड़ के पास एनएच-33 पर एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में सूमो विक्टा पुलिया के नीचे पलट गयी.
वहीं वाहन पलटने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बाइक पर सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये.
ओपी थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा. कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसबी सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ शिवदयाल नगर हज़ारीबाग़ में रहते थे। वह अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनके आकस्मिक निधन से बीएयू, गौरियाकरमा क्षेत्र और आसपास के इलाकों में शोक की लहर है.