
पलामू: जिले के हुसैनाबाद और छतरपुर थाना सीमा और महुदंड और कालापहाड़ के बीच पोड़दाहा के हरदिया घाटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. सभी गाड़ियां सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई थीं. जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर, रोडरोलर समेत अन्य वाहन जला दिये गये हैं. घटना बुधवार देर शाम 7.30 बजे की है. सुदूर इलाका होने के कारण पुलिस को इसकी जानकारी देर से हुई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम पूरी तैयारी के साथ मौके के लिए रवाना हो गई है. जानकारी मिल रही है कि इस घटना को नीतीश जी के दस्ते ने अंजाम दिया है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
बताया जाता है कि अचानक माओवादियों का एक दस्ता पोड़दाहा के हरदिया घाटी में घुस आया और एक-एक कर सात गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सभी वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से छतरपुर के कालापहाड़ होते हुए हुसैनाबाद के महुदंड होते हुए कररबाग तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य में लगे थे। इस सड़क का संवेदक विश्रामपुर का बताया जाता है. बताया जाता है कि माओवादियों ने घटनास्थल पर मुंशी की पिटाई भी की.
बता दें कि कई साल पहले माओवादियों ने हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक की टीम को लैंड माइंस में उड़ा दिया था. उस वक्त कई जवान शहीद हो गये थे. इस क्षेत्र में लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी. लंबे समय बाद माओवादियों की मौजूदगी से जहां ग्रामीणों में दहशत है, वहीं पुलिस के भी कान खड़े हो गये हैं.