|
फोटो : पांच आरोपियों की गिरफ्तारी |
रामगढ़: शमशाद अंसारी हत्याकांड को लेकर रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकनी थाना रजरप्पा में शमशाद अंसारी उम्र करीब 50 वर्ष को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है. रजरप्पा पुलिस ने घटना स्थल से घायल शमशाद अंसारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में रजरप्पा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया. लगातार छापेमारी के बाद मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें पूरन महतो, भुवनेश्वर महतो, हीरालाल महतो, बालेश्वर महतो, अरविंद महतो सभी सिकनी फुसरो बांध थाना रजरप्पा के निवासी हैं.
एसपी ने मॉब लिंचिंग की घटना से इनकार किया
एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि कुछ अखबारों और मीडिया ने इसे मॉब लिंचिंग के तौर पर प्रचारित किया. एसपी ने कहा कि इस घटना को मॉब लिंचिंग की श्रेणी में रखना उचित नहीं होगा. मॉब लिंचिंग की घटना में बड़ी संख्या में अनियंत्रित भीड़ द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया जाता है. वहीं इस मामले में कुछ अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. ऐसी घटना को मॉब लिंचिंग का रूप देने से गांव और ग्रामीणों की छवि खराब होती है. कुछ असामाजिक तत्व इसका गलत फायदा उठाकर समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं।